SMS_3


एक मुस्कान तू मुहज़े एक बार दे दे
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे.
बस एक बार कर ले तू आने का वाडा
फिर उमर भर का चाहे इंतेज़ार दे दे.
`
इन्षुरेन्स वेल भी क्या गजब धते हैं
इन्षुरेन्स वेल भी क्या गजब धते हैं
लोगों की पत्नियों के पास घंटों बेतकर
उनके पति के मरने के फयडे बताते हैं.
`
चाहत है किसी चाहत को पाने की
चाहत है चाहत को आज़माने की.
वो चाहे ह्यूम चाहे ना चाहे पर चाहत है
उनकी चाहत मे मिट जाने की.
`
लहरो से मिलकर ना वो बह सके ना हम
एक दूजे क दिल मे ना वो रह सके ना हम.
जीत लेते आस्मा एक दिन लेकिन
पॅल्को की खामोशी को होंतों से ना वो कह सके ना हम.
`
तन्हाई का लंबा सफ़र कट्ट-ता ही नही
आपके बिना कोई अक्चा लगता ही नही.
कोई नही जो पूच ले इश्स दर्द-ए-दिल का हाल
आपके बींन ये दिल कही लगता ही न्ही.
`
खुशियों का संसार लेके आएँगे,
पतझड़ मे भी बहार लेके आएँगे.
जब भी पुकरोगे प्यार से ह्यूम,
मौत से साँसें उधर लेके आएँगे.
`
इस नाचीज़ को आपसे स्डा प्यार र्हेगा
आपसे मिलने को दिल ब बेकरार र्हेगा.
आप चले जाना हुंसे चाहे कितना ब डोर
इन निगाहों को आपका इंतेज़ार र्हेगा.
`
दोस्ती के बेज़ार मे चाह नही होती
दर्द होता है मगर आ नही होती.
दिल से किया गया हो कोई सौदा
तो चुकाई गयी कीमत की परवाह नही होती.
`
मत रख हुंसे वफ़ा की उम्मीद
हुँने हर दूं बेवफ़ाई पाई है.
मत ढूँढ हमारे जिस्म पे ज़ख़्म क निशान,
हुँने हर चोट दिल पे खाई है.
`
तक़दीर क खेल से कभी मायूस न्ही होते,
ज़िंदगी मे ऐसे कभी बेबास न्ही होते,
हाथो की लकीरों पर यकीन मत क्रना,
तक़दीर तो उनकी भी होती ह..जिनके हाथ न्ही होते!


वेड 16 फेब 2011
हिन्दी शायरी ओं रिलेशन्षिप
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर स्वीट हिन्दी स्मस
[5] कॉमेंट्स


कोशिश क्रो क कोई त्म से ना रूठे,
ज़िंदगी मे अपनो का साथ ना छूटे,
रिश्ता कोई ब हो उसे ऐसे निभाओ,
क उस रिश्ते की डोर ज़िंदगी भर ना टूटे…


तू 13 जान 2011
हार्ट टचिंग शायरी इन हिन्दी
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर स्वीट हिन्दी स्मस
[15] कॉमेंट्स


खुश हे वो हँहे याद ना करके,
हंस रहे हे वो हुंसे बात ना करके
ये हँसी उनके होतो से कभी ना जाए
खुदा करे वो हमरी मौत पे ब मुस्कुराए…
`
जो तुम्हे दर्द दे उसको प्यार करो
जो तुम्हे प्यार करे उस दिल को कभी दर मत दो
क्यूंकी तुम सारी दुनिया के ओइए एक हो मगर
किसी एक लिए तुम सारी दुनिया हो..
`
अपनो ने ज़हर का जाम दे दिया,
गैरों ने बेवफा नाम दे दिया
वो जो कहते थे भूल ना जाना ह्यूम
आज उन्होने ही भारी महफ़िल मे अंजान कह दिया…
`
पठार की है दुनिया ज़ज्बात नही समजती,
दिकल मे क्या है वो बात नही समजती
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समजती..
`
कहते हैं की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो 1 तारा टूट के गिरता है, 1 दिन सारा आसमान खाली हो जाएगा और आपकी वजह से इल्ज़ाम मेरे सिर आएगा…
`
प्यार ने ये कैसा तोहफा दे दिया
मुझको गुमओ ने पठार बना दिया
तेरी यादों मैं ही काट गयी ये उमर
कहता रहा तुझे कब का भुला दिया…
`
ज़िंदगी सिर्फ़ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है
ज़ुलफ-ओ-रुखसार की जन्नत नही कुछ और भी है
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में
इश्क़ ही एक हक़ीक़त नहीं कुछ और भी है…


मों 5 जुल 2010
जब सावन मैं…..
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर स्वीट हिन्दी स्मस
[5] कॉमेंट्स


जब सावन मैं तन्हा भीगोगे,
जब आँगन खाली पाओगे,
जब साहिल से टकराती ल़हेरॉन मैं,
तुम डोर कहीं खो जाओगे,
जब खुद से बातें करते करते,
तुम अपनी तन्हाई मैं खो जाओगे,
और दिल की बात छुपाने को,
हुंसे नज़र तुम चुराओगे,
जब रात के तन्हा दामन मैं,
तुम चाँद को आधा पाआओगे,
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ,
हर बाअर ये सुनना चाहोगे,
उन सब लम्हों मैं जान लेना,
की तुम तुम नही, हम बन जाओगे……!!!!


मों 7 सेप 2009
स्वीट स्मस
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर स्वीट हिन्दी स्मस
[6] कॉमेंट्स
सिंपल बाइ मेक्स उस क्राइ,
सिंपल जोक मेक्स उस लाफ,
सिंपल केर मेक्स उस फॉल इन लव,
सिंपल टच मेक्स उस फील बेटर,
बुत ई होप मी सिंपल म्स्ग मेक्स उ स्माइल!

योउ लुक स्वीट वेन योउ रेड मी स्मस,
स्वीटर वेन योउ रेड न स्माइल…
बुत योउ लुक स्वीटेस्ट वेन योउ रेड,
स्माइल न रिप्लाइ.. )
सो ट्राइ 2 लुक स्वीटेस्ट ऑल्वेज़.

दूर्र कहीं वाडी मैं रहता है वो!
हर लम्हा ख़याल मैं रहता है वो!
कैसा है वो किस हाल मैं है वो!
दिल के हर सवाल मैं रहता है वो!

चाहने से हर बात नही होती,
थोड़े से अंधेरे से रात नही होती…..
जिन्हे हम जान से ज़्यादा चाहते है,
उनसे हर रोज़ मुलाकात नही होती…..


सुन 28 सेप 2008
स्वीट हिन्दी स्मस
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर स्मस इन हिन्दी , स्वीट हिन्दी स्मस
कॉमेंट्स ऑफ
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता,
ज़हेर दुश्मन से लिया नही जा सकता,
दिल में बसी है उलफत जिस प्यार की
उस के बिना जिया नही जा सकता.

साथ रहते रहते युहीन वक़्त गुज़र जाएगा
डोर होने के बाद कौन किसे याद आएगा
जी लो ये पल जब हम साथ है
कल का क्या पता, वक़्त कहाँ ले जाएगा

ज़िंदगी नहीं हूमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आनसून है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी !

जसबाते इश्क़ नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे,
दोस्ती का हर इल्ज़ाम अपने सर पर ले लेंगे,
पर दोस्त हम तुम्हे बदनाम ना होने देंगे !

दोस्ती एक साहिल है तूफ़ानो के लिए,
दोस्ती एक आईना है अरमानो के लिए,
दोस्ती एक महफ़िल है अंजानो के लिए,
दोस्ती एक खवाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिए !!

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हून,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हून,
है मेरी दोस्ती में इतना दूं,
अपनी आँख का आनसून तेरी आँख से गिरा सकता हून !!

आए दोस्त तेरी दोस्ती यूयेसेस घड़ी तडपाएगी,
जब ज़िंदगी कहेगी अलविदा, और मौत भी ना आएगी ! �

कौन कहता है इश्क़ मे बस इकरार होता है
कौन कहता है इश्क़ मे बस इनकार होता है
तन्हाई को तुम बेबसी का नाम ना दो
क्यूंकी इश्क़ का दूसरा नाम ही इंतेज़ार होता है

देते हो क्यूँ ये दर्द बस हुमि को
क्या समझोगे तुम इन आँखो की नामी को
यूँ तो होंगे लखो दीवाने इस चाँद के
चाँद क्या महसूस करेगा एक तारे की कमी को

कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हूमें आप यूँ ही शराबी ना कहिए,
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है

 1 2 3 4 5