SMS_2



मेरे अल्फाज़ों को झूठ ना समझना,
याद आती हो बहुत मिलने की दुआ करना,
जी रहा हून तुम्हारा नाम लेकर,
मार जौ तो बेवफा ना समझना.

कैसे कहे की अपना बना लो मुझे,
बाहों मे अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नही,
तुम आ कर मुझी से चुरा लो मुझे..

हर रात 1 धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से महक ज़रूर आती है,
आपके मान मे बेशक हमारा ख़याल तक ना हो,
पर हमे तो हर वक़्त आपकी याद आती है…

मजबूर मोहब्बत जाता ना सके,
ज़ख़्म खाते रहे किसी को बता ना सके..
चाहतो की हद तक चाहा उसे.
सिर्फ़ अपना दिल निकाल कर उसे दिखा ना सके..


सात 11 डेक 2010
हिन्दी लोवे स्मस 140 कॅरक्टर
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर लोवे शायरी स्मस
[160] कॉमेंट्स


हम इश्स क़दर तुमपे मार मित्तेगे
तुम जहाँ देखोगे हम ही तुम्हे दिखेगे
रखना हर पल इश्स दिल में हमारी याद
हमारे बाद हमारे प्यार की दास्तान दुनिया वाले लिखेगे..
`
दिल से तेरा ख़याल ना जाए तो मैं क्या करूँ??
तू ही बता तू याद बहोट आए तो मैं क्या कारू?
हसरत ये हैं के एक नज़र देखलून तुज़को…
मगर क़िस्मत वो लम्हा ना लाए तो मैं क्या कारू???
`
आशिक़ है तेरे सदियो से हम….
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम….
हड्द से ज़ियादा चाहा है तुमको हुँने….
माँगे तू जान वी तो पीछे हटेगे ना कभी मेरे कदम….!!!!
`
मेरी दीवानगी की कोई हड्द नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं
में हू फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं..
`
तेरी आशिक़ुई में हर हद से गुज़र जाएगे
तू जितना भूलेगी उतना तुझे याद आएगे
देख लेना मेरी मौत के बाद आए जान-ए-मॅन
तू बुलाएगी हम कबार छोड़के आएगे..
`
आए खत जा उनके हाथों को चूम ले
जब वो पढ़े तो उनके होठों को चूम ले
खुदा ना करे वो फाडे भी डाले
तो गिरते गिरते उनके कदमो को चूंले..
`
इश्स अजब दौर में आशिक़ भी अजीब होते है
एक दिन दोस्त दूसरे दिन रकीब होते है
इश्स लिए तो मेने मोहब्बत नहीं की है
मोहब्बत में तो सिर्फ़ दुख नसीब होते है..
`
जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर
कोई भी आईना अछा नहीं लगता
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने
तुम्हे कोई और देखे तो अछा नहीं लगता..


तू 9 डेक 2010
हिन्दी लोवे स्मस शायरी
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर लोवे शायरी स्मस
[11] कॉमेंट्स


हर राही को मॅन चाहा मुकाम नही मिलता,
जिसको जी भर प्यार कर सके वो इंसान नही मिलता,
आस्मा क सितारो की तरह हमारे अरमान भी बिखरते रहते है,
जो अपने दिल में हमें जगह दे सके वो मेहरबान नही मिलता..
`
सूख जाते हैं लूब, लूफ्ज़ मिलते नही
होता नही हुंसे इश्क़ बयान
उन्हे कैसे बताऊं दिल की लगी
कैसे सिखाऊँ आँखों की ज़ुबान!
`
तुम्हे दिल मैं बसाए रखता हून
और दुनिया को भूलाए रखता हून
तुम्हे मेरी नज़र ना लग जाए
इश्स लिए नज़रें जुकाए रखता हून..
`
कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,
कैसे कहे के हम आप पे मरते है,
यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,
के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है.

-विनय सिंग


सुन 26 सेप 2010
मोहब्बत हो जा ती है..
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर लोवे शायरी स्मस
1 कॉमेंट
आंजने वो पास मेरे जब आती है,
दिल की धार्डकन बर्ड जाती है.
जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,
दिल कहता है होती है हो जाती है. …….


सुन 26 सेप 2010
हमें भी दुआ में माँग लिया करो…
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर लोवे शायरी स्मस
1 कॉमेंट
खभिखभि हमें भी याद कर लिया करो
हमारी तस्वीर भी देख के चूम लिया करो
माना के तुम्हे किसी चीज़ की कमी नहीं है
पर हमें भी कभी अपनी दुआ में माँग लिया करो…


ट्यू 14 सेप 2010
ब्यूटिफुल एंजल
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर लोवे शायरी स्मस
[2] कॉमेंट्स


योउ अरे मी ब्यूटिफुल एंजल…..
आ प्रेशियस गिफ्ट फ्रॉम हेवेन…
खुदा भी अब होगआय हैरान…
मेरे दुनिया जो बन गये एक खूबसूरत जन्नत…


तू 26 औग 2010
फॉर ऑल थे लवर्स
पोस्टेड बाइ राहुल अंडर लोवे शायरी स्मस
[12] कॉमेंट्स


चाहत के दरिया मेंकोई किस्मत वाला ही धूब्ता है
पार वो ही होता है जो हर मुश्किल का सामना करे
आए प्यार करने वालो पीछे ना हटना कभी
चाहे लाख सितम ज़मान करे….



 1 2 3 4 5 6